स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले काबू

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Jul, 2017 08:41 AM

capture five members of two gangs who have been involved in snatching

थाना भार्गव कैंप पुलिस ने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले दो गिरोह के  5 सदस्यों को काबू किया है

जालंधर (सोनू/राजेश) : सड़क पर जा रहे प्रवासी का मोबाइल छीन कर भागे लुटेरों को पुलिस ने सी.सी.टी.वी. कैमरे के सहयोग से काबू कर लिया जिनके पास से पुलिस ने लूटा हुआ पर्स पैसों सहित बरामद कर लिया है। 
ए.डी.सी.पी. सुडरविजी ने बताया कि 3 दिन पहले माडल हाऊस इलाके में मोटरसाइकिल सवार प्रवासी युवक का पर्स छीन कर फरार हो गए थे जिसके बाद थाना भार्गव कैंप के इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने मामला दर्ज कर जांच शुरूकर दी थी। जांच में लुटेरों की तस्वीर माडल हाऊस में लगे सी.सी.टी.वी. कैमरे में आ गई थी जिन्हेंनिकलवा कर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरूकर दी। 


बीते दिनों ए.सी.पी. कैलाश चंद्र के आदेशों पर इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने पुलिस पार्टी सहित नाखां वाले बाग के पास नाकेबंदी की हुई थी कि2 युवकों को शक के आधार पर रोका तो सी.सी.टी.वी. कैमरे में आई तस्वीर के साथ उनकी शक्ल मिल गई, जिस पर पुलिस ने उन्हें काबू कर लिया। पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में माना कि उन्होंने ही कुछ दिन पहले माडल हाऊस इलाके में पर्स चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। 
इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने प्रवासी मुलायम यादव पुत्र भगवती यादव निवासी दशमेश नगर की शिकायत पर थाने में मामला दर्ज किया था। पर्स छीनने वालों की पहचान गुरजंट सिंह उर्फ जैंटा पुत्र प्यारा सिंह निवासी कोट सदीक, मनी पुत्र संत राम निवासी मकान नगर 40 चौहान कालोनी न्यू करतार नगर के रूप में हुई है। 


इंस्पैक्टर जीवन सिंह ने बताया कि गुरजंट को नशा तस्करी के मामले में साढ़े 4 साल की सजा हो चुकी है तथा उस पर लूटपाट के पहले भी मामले दर्ज हैं। वहीं पकड़े गए दूसरे आरोपी मनी पर 2 मामले दर्ज हैं। उक्त लुटेरों का तीसरा साथी राजन उर्फ दौल्ला निवासी दानिशमंदां अभी फरार है। उन्होंने बताया कि उक्त लुटेरों ने अलग-अलग 9 वारदातें मानी हैं जिनके पास से पुलिस ने 3 मोबाइल, मोटरसाइकिल व 3300 रुपए बरामद कर लिए हैं। उनका पुलिस रिमांड लेकर पूछताछ की जा रही है। 
  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!