पंचायती चुनाव: पंजाब की इस जेल से उम्मीदवार को आया धमकी भरा फोन, जांच में जुटी पुलिस
Edited By Urmila,Updated: 02 Oct, 2024 11:24 AM
गांव मुगल माजरा सरपंची प्रत्याशी के पति गुरसेवक सिंह को धमकी भरा फोन कर नामांकन वापस लेने को कह कर नाम वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है।
मंडी गोबिंदगढ़ : गांव मुगल माजरा सरपंची प्रत्याशी के पति गुरसेवक सिंह को धमकी भरा फोन कर नामांकन वापस लेने को कह कर नाम वापस न लेने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी गई है। गुरसेवक सिंह अनुसार एक प्राइवेट नंबर से फोन बठिंडा जेल से देओल नाम से किया गया है।
उन्होंने बताया कि गांव में उनके अलावा एक और उम्मीदवार है जो आम आदमी पार्टी से सबंधित है, दूसरे उम्मीदवार द्वारा धमकी भरा फोन करवाने का अंदेशा है। गुरसेवक ने कहा कि धमकी भरे काल के संबंध में उनके द्वारा पुलिस को शिकायत दी है। इस सबंधी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अर्शदीप शर्मा ने कहा कि मुगल माजरा से शिकायत धमकी भरे काल की शिकायत मिली है जिसकी आवाज वेरिफाई की जा रही है। मामले में बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here