Edited By Urmila,Updated: 23 Nov, 2024 01:27 PM
विधान सभा हलका चब्बेवाल के उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है।
होशियारपुर : विधान सभा हलका चब्बेवाल के उपचुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती पूरी हो चुकी है। 15 राउंड में हुए वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी ने बड़ी जीत हासिल की है। आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल 28690 वोटों के फर्क से जीत गए हैं।
इशांक कुमार चब्बेवाल को कुल 51904 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी रंजीत कुमार दूसरे स्थान पर रहे हैं और उन्हें 23214 वोट मिली हैं और बीजेपी तीसरे स्थान पर रही है। बीजेपी प्रत्याशी सोहन सिंह ठंडल को 8692 वोट मिली हैं।
इशांक कुमार चैबेवाल (आप)-51904 (28690 मार्जिन)
रंजीत कुमार (कांग्रेस)-23214
सोहन सिंह जेलल- (8692)
स्थानीय रयात बाहरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में एक मतगणना केंद्र स्थापित किया गया था। उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी कोमल मित्तल ने यहां विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया। गिनती सी.सी.टी.वी. कैमरों की निगरानी में की गई। एस.एस.पी. सुरेंद्र लांबा ने कहा कि मतगणना स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मतगणना केंद्र के आसपास 3 लेयर की सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की गई है ताकि पूरी प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस के साथ-साथ अर्द्धसैनिक बल के जवानों को भी तैनात किया गया है।
बता दें कि चब्बेवाल विधानसभा सीट पर 6 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे और 20 नवंबर को हुए मतदान के दौरान 53.43 फीसदी वोट पड़े थे। वोटों की गिनती 15 राउंड में हुई। चब्बेवाल विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल, कांग्रेस के उम्मीदवार रणजीत कुमार और भाजपा के उम्मीदवार पूर्व मंत्री सोहन सिंह ठंडल ने चुनाव लड़ा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here