Edited By Kamini,Updated: 09 May, 2025 12:26 PM

शहर में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस ने नशा तस्कर पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है।
जालंधर : शहर में नशा तस्करों पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है। इसी बीच एक बार फिर पुलिस ने नशा तस्कर पर पुलिस ने कड़ा एक्शन लिया है। आपको बता दें कि, कमिश्नरेट पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ तस्कर के घर पर कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, तस्कर का घर अवैध तरीके से बना हुआ था, जिसके चलते कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, आबादपुरा की गली नंबर 6 में स्थित नशा तस्कर हनी कल्याण के मकान पर मॉडल टाउन सब डिवीजन की एसीपी रूपदीप कौर और नगर निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची। इस दौरन तस्कर के घर पर बुलडोजर चलाकर उसे धवस्त कर दिया गया। बताया जा रहा है कि, हन्नी कल्याण के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 5 मामले दर्ज हैं जोकि लंबे समय से तस्करी के धंधे में लिप्त था। फिलहाल अभी आरोपी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

इस संबंधी जानकारी देते हुए एसीपी रूप कौर ने बताया कि आबादपुरा लिंक रोड मॉडल टाउन रोड पर यह कार्रवाई की गई है। हनी कल्याण के घर पर बुलडोजर चलाने को लेकर नगर निगम की ओर से कार्रवाई करने के आर्डर जारी किए गए थे। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा नगर निगम की टीम को सुरक्षा प्रदान की गई है ताकि माहौल खराब न हो।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here