Edited By Vatika,Updated: 02 Oct, 2024 09:40 AM
शादी की खुशियों के बीच उस समय मातम छा गया जब दूल्हे की अचानक मौत हो गई।
पंजाब डेस्कः शादी की खुशियों के बीच उस समय मातम छा गया जब दूल्हे की अचानक मौत हो गई। दरअसल, अमेरिका के कैलिफोर्निया में पंजाब के कपूरथला के एक युवक की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। इस घटना के बाद परिवार सहित इलाके में शोक की लहर है। मृतक की पहचान गुरजीत सिंह (32) पुत्र गुरदेव सिंह निवासी कपूरथला गांव कूका तलंवडी के रूप में हुई है।
मृतक के चाचा ने बताया कि उसका भतीजा 6 महीने पंजाब से अमेरिका के कैलिफोर्निया गया था। 18 अक्टूबर को उसकी पंजाब में शादी थी, पूरा परिवार शादी की तैयारियों जोरों-शोरों से कर रहा है। गुरजीत ने भी अपनी पूरी तैयारी कर ली थी और उसकी फ्लाईट थी। जैसी ही वह अपने दोस्तों के साथ माथा टेकने गुरुद्वारा साहिब गया तो वहां उसे दिल का दौरा पड़ गया। अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसकी मौत की खबर से परिवार का रो-रोक कर बुरा हाल है। वहीं गुरजीत के शव को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे है।