Edited By Vatika,Updated: 20 May, 2023 11:31 AM

जो उसे नशा करवाता और वह चाहता है कि मैं उसकी जिंदगी से दूर हो जाऊं
अमृतसर (सागर): पंजाब में आए दिन लड़कियां से शोषण की घटनाएं सामने आ रही है। ताजा मामला अमृतसर का सामने आया है, जहां लड़की के साथ 9 महीने तक शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसके साथ धोखा हुआ। अब पीड़िता प्रेमी के घर के बाहर धरना प्रदर्शन कर रही है।
पीड़िता का कहना है कि आरोपी लड़के ने उसके साथ लगातार शारीरिक संबंध बनाए और उससे शादी का झांसा भी दिया। अब लड़के के परिवार वाले नहीं मान रहे हैं तो उसने शादी से इंकार कर दिया। आज इंसाफ की गुहार लगा रही लड़की प्रेमी के घर के बाहर धरने पर बैठी है। पीड़िता ने कहा कि इस पूरे मामले में प्रेमी का दोस्त शामिल है, जो उसे नशा करवाता और वह चाहता है कि मैं उसकी जिंदगी से दूर हो जाऊं। पीड़िता का कहना है कि अगर प्रेमी शादी नहीं करेगा तो मैं अपनी जीवन लीला समाप्त कर लूंगी, जिसका जिम्मेवार प्रेमी, उसका परिवार और दोस्त होगा।