बॉलीवुड सितारों की लग्जरी जिंदगी, इन स्टार्स के पास हैं अपने जेट

Edited By Urmila,Updated: 15 Jul, 2025 01:17 PM

bollywood stars have their own private jets

बॉलीवुड में कई ऐसे बड़े स्टार्स हैं जिनके पास सिर्फ बाइक या कार नहीं बल्कि अपने खुद प्राइवेट जेट भी हैं।

पंजाब डेस्क : बॉलीवुड सितारों की लग्जरी लाइफस्टाइल का एक बड़ा पहलू है जिनके पास सिर्फ बाइक या कार नहीं बल्कि अपने खुद प्राइवेट जेट भी हैं। ये सितारे न केवल फिल्मों में बल्कि अपनी भव्य जीवनशैली के लिए भी चर्चा में रहते हैं। अक्सर ये सितारे बिना किसी को खबर दिए चुपचाप अपने निजी जेट से विदेश की यात्रा कर लेते हैं। आइए जानते हैं कुछ ऐसे बॉलीवुड सितारों के बारे में जिनके पास हैं अपने खुद के प्राइवेट जेट:

माधुरी दीक्षित

बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में से माधुरी दीक्षित ने अपने अभिनय और डांस से एक खास मुकाम बनाया है। अपनी बेहतरीन लाइफस्टाइल के लिए मशहूर माधुरी के पास अपना प्राइवेट जेट है, जिससे वह जब चाहें अपने परिवार सहित दुनिया की यात्रा करती हैं।

madhuri dixit

अमिताभ बच्चन

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, जिनकी शख्सियत और अभिनय ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया है, उनके पास भी एक प्राइवेट जेट है जिसकी कीमत करीब 260 करोड़ रुपये बताई जाती है। अपने सादे जीवन के बावजूद बिग बी का ये लग्जरी वाहन उनकी भव्य लाइफस्टाइल का हिस्सा है।

amitabh bachan

अजय देवगन

अजय देवगन के पास भी एक निजी विमान है जिससे वह अक्सर देश-विदेश की यात्रा करते हैं। अजय देवगन अक्सर अपनी फिल्म की शूटिंग और पारिवारिक यात्राओं के लिए इस विमान का उपयोग करते हैं। 

ajay devgan

अक्षय कुमार

अक्षय कुमार, जो बॉलीवुड के बिंदास और मेहनती अभिनेता हैं, अक्सर विदेश में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते देखे जाते हैं। हालांकि उन्होंने प्राइवेट जेट के बारे में कभी पुष्टि नहीं की, लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग इसे लेकर कयास लगाती रहती है।

akshay kumar

शाहरुख खान

‘किंग खान’ शाहरुख खान अपने फैंस के लिए हमेशा एक्साइटिंग रहते हैं। दुबई में उनका शानदार विला है और वह वहां शूटिंग के लिए जाते रहते हैं। ऐसे में शाहरुख अपने प्राइवेट जेट का इस्तेमाल करके आरामदायक और जल्दी यात्रा करते हैं।

shahrukh khan

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका चोपड़ा देश-विगेश में अपना नाम कमा चुकी है। एक्ट्रेस के पास खुद का जेट है, जो काफी महंगा और स्टाइलिश है जिसका इस्तेमाल वह अक्सर अपनी निजी और पेशेवर यात्राओं के लिए करती हैं। उनके पति निक जोनास भी स्टार सेलेब्रिटी हैं।

priyanka chopra

सैफ अली खान

सैफ अली खान रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाले एक्टर सैफ अली खान ेक पास भी खुद का प्राइवेट जेट है उन्होंने 2010 में इस खरीदा था। 

saif ali khan

दिलजीत दोसांझ 

एक्टर व पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ देश विदेश में घूसते हैं। पंजाबी इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर में दिलजीत दोसांझ का नाम शामिल है। उन्होंने अपना प्राइवेट जेट ले रखा है। कई बार उनके ट्रिप पर उसकी झलक दिखती है। 

diljit dosanjh

सलमान खान

सलमान खान को बॉलीवुड का भाई जान कहा जाता है। उनके पास भी अपना प्राइवेट जेट है, जिसका इस्तेमाल वह अपनी छुट्टियों को एंजाय करने में करते हैं।

salman khan

इन सितारे के पास भी हैं निजी विमान

बता दें कि सिर्फ ये सितारे ही नहीं बॉलीवुड के ऐसे कई और स्टार्स भी हैं जो अपने प्राइवेट जेट का ही इस्तेमाल करते हैं। इनके अलावा अनिल कपूर,  प्रभाष, सनी लियोनी और शिल्पा शेट्टी कुंद्रा के पास भी अपने खुद के प्राइवेट जेट होने की खबरें आती हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!