Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2025 12:35 AM

पंजाब सरकार ने जी.एस.टी. के कारण हुए 50 करोड़ रुपए के नुक्सान की भरपाई की केंद्र से मांग की है।
पंजाब डैस्क : पंजाब सरकार ने जी.एस.टी. के कारण हुए 50 करोड़ रुपए के नुक्सान की भरपाई की केंद्र से मांग की है। पंजाब सरकार का कहना है कि केंद्र को इसकी भरपाई करनी चाहिए। पंजाब सरकार ने मांग की है कि जी.एस.टी. कारण हुए 50 हजार करोड़ रुपए के वित्तीय नुक्सान की तुरन्त भरपाई करे। पंजाब सरकार का कहना है कि 2017 में देश में केंद्र सरकार ने जी.एस.टी. लागू किया, जिसके चलते पंजाब को कुल 1,11,045 करोड़ रुपए का वित्तीय नुक्सान हुआ, जिसमें से 60 हजार करोड़ रुपए केंद्र सरकार ने मुआवजे के तौर पर दिए, लेकिन अब भी 50 हजार करोड़ रुपए केंद्र के पास बकाया पड़े हैं, जिसे तुरन्त पंजाब को दिया जाना चाहिए। बता दें कि जी.एसटी. लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने राज्यों को वित्तीय घाटे की भरपाई के लिए पांच साल तक मुआवजा देने का ऐलान किया था। लेकिन केंद्र ने अब यह मुआवजा देना बंद कर दिया है।