गोल्डन टेंपल में पहुंचे बॉलीवुड और क्रिकेट सितारे, एक झलक पाने के लिए उमड़े लोग

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 19 Aug, 2025 08:48 PM

bollywood and sports stars arrived at the golden temple

मंगलवार का दिन स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में बेहद खास रहा, जब बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे एक साथ यहां नतमस्तक होने पहुंचे।

अमृतसर:  मंगलवार का दिन स्वर्ण मंदिर (गोल्डन टेंपल) में बेहद खास रहा, जब बॉलीवुड और खेल जगत के सितारे एक साथ यहां नतमस्तक होने पहुंचे। इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति व बिजनेसमैन राज कुंद्रा, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह के साथ उनकी पत्नी व अभिनेत्री गीता बसरा और बॉलीवुड स्टार गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा भी मौजूद रही।

गोल्डन टेंपल में आकर सभी ने शांत वातावरण में अरदास की और नतमस्तक होकर नई पंजाबी फिल्म 'मेहर' की सफलता के लिए अरदास की। बताया जा रहा है कि राज कुंद्रा इस फिल्म के साथ पहली बार पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने जा रहे हैं। वहीं, गीता बसरा भी करीब 10 सालों के लंबे अंतराल के बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रही हैं। उनके प्रशंसक लंबे समय से उनकी वापसी का इंतजार कर रहे थे।

हालांकि, सुनीता आहूजा इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन वे अमृतसर अपने ब्लॉग्स को लेकर आई हुई थीं। इसके बावजूद, वह भी अन्य कलाकारों के साथ गोल्डन टेंपल पहुंची और मत्था टेक कर गुरुद्वारा साहिब की पवित्रता का अनुभव किया। यह फिल्म पंजाबी इंडस्ट्री के लिए खास मानी जा रही है क्योंकि इसमें बॉलीवुड से जुड़े चेहरे भी नजर आएंगे। खासकर राज कुंद्रा और गीता बसरा की एंट्री फिल्म को और भी आकर्षक बना रही है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!