Edited By Urmila,Updated: 06 Apr, 2022 12:55 PM

बिक्रम मजीठिया जेल में बंद है जिसको लेकर मोहाली कोर्ट में आज सुनवाई जारी है। इस सुनवाई दौरान मजीठिया की पत्नी गुनीव कौर भी कोर्ट में पहुंची है। इसी दौरान बिक्रम मजीठिया को लेकर पटियाला जेल प्रशासन की...
मोहालीः बिक्रम मजीठिया जेल में बंद है जिसको लेकर मोहाली कोर्ट में आज सुनवाई जारी है। इस सुनवाई दौरान मजीठिया की पत्नी गुनीव कौर भी कोर्ट में पहुंची है। इसी दौरान बिक्रम मजीठिया को लेकर पटियाला जेल प्रशासन की ओर से एक अहम खबर सामने आई है कि जेल प्रशासन ने कोर्ट में जवाब दाखिल किया है और कहा कि जेल में सब कुछ ठीक है। बिक्रम मजीठिया की जान को कोई भी खतरा नहीं है। मजीठिया द्वारा खतरे को लेकर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद है। मजीठिया की मांग थी कि उसे पुरानी बैरक में शिफ्ट किया जाए।
यह भी पढ़ेंः पंजाब में बढ़ रही गैंगवार के बीच सिद्धू का CM मान पर बड़ा हमला, फोड़ा Tweet बम
आपको बता दें कि एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत दर्ज मामले में केंद्रीय जेल पटियाला में बंद अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अदालत में पेशी के दौरान बताया कि वह जेल में सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि उन्हें जेल में बंद गैंगस्टरों और आतंकवादियों से खतरा है। इस मामले पर मजीठिया के वकील ने कोर्ट में याचिका दर्ज की है। आपको बता दें कि आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मोहाली कोर्ट में बिक्रम मजीठिया की सुनवाई हुई। इस दौरान उन्होंने कहा कि 'All is not well here' इसके साथ ही उन्होंने अदालत से मांग करते हुए कहा कि उन्हें फिर से जेल के स्पेशल सेल में शिफ्ट किया जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here