Edited By Urmila,Updated: 18 Aug, 2025 02:06 PM

एक आढ़ती से उसके रिश्तेदारों ने किसी महिला आई.पी.एस. अधिकारी से जान पहचान करवाकर उससे 6 करोड़ रुपए ठग लिए।
मानसा (जस्सल) : एक आढ़ती से उसके रिश्तेदारों ने किसी महिला आई.पी.एस. अधिकारी से जान पहचान करवाकर उससे 6 करोड़ रुपए ठग लिए। यह ठगी आढ़ती से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों में ऑनलाइन एंट्री और नकदी लेकर की गई। महिला आई.पी.एस. अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाऊंट ठगा गया। थाना सदर की पुलिस ने 7 लोगों पर केस दर्ज किया है। अभी कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सिरसा वासी आढ़ती राय सिंह की रिश्तेदारी सोनू व महीपाल बाप-बेटे से है, किसी झगड़े में दोनों पर केस दर्ज हो गया। दोनों ने आढ़ती को बताया कि उनकी सिरसा की एक आई.पी.एस. अधिकारी से पहचान है। दोनों ने आढ़ती को एक मोबाइल नंबर देकर उक्त अधिकारी से कोई भी बात बिना झिझक करने को कहा। फिर फर्जी महिला अधिकारी ने राय सिंह के व्हाट्सएप संदेश भेजने शुरू कर दिए।
उसने कभी बीमार होने व रिश्तेदारों का कर्ज देने तथा कभी झगड़े को लेकर आढ़ती राय सिंह से पैसों की मांग की। उसने राय सिंह को अपने भरोसे लेकर सोनू को पैसे लेन-देन में शामिल कर राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक व मोबाइल खातों व नकदी के रूप में करोड़ों रुपये ले लिए। फर्जी महिला अधिकारी ने राय सिंह से कहा कि उसके साथ बात करने को ससुराल परिवार ने ऐतराज किया तो उसने अपने ससुर को गोली मार दी।
उसने बयान में कहा कि अपने ससुर को राय सिंह के कहने पर गोली मार दी और वह गंभीर हालत में है तथा समझौता करने के लिए करोड़ों रुपए मांग रहे हैं। राय सिंह डर गया और उसने जिले के गांव कोट धरमू वासी व्यक्ति से भी लाखों रुपए लेकर सोनू व अन्य लोगों को वहां बुलाकर दिए।
बाद में फर्जी महिला अधिकारी उससे और पैसे की मांग की व कहा कि अपनी जायदाद बेचकर पैसे दे। जब वह अपना पैसा लेने के लिए महिला अधिकारी के पास गया तो वह नहीं मिली। पुलिस जांच में सामने आया है कि सोनू व महीपाल बाप-बेटे ने ही महिला अधिकारी का फर्जी सोशल मीडिया अकाऊंट बनाकर राय सिंह से विभिन्न व्यक्तियों के बैंक खातों व नकदी रूप में पैसे लिए, जो 6 करोड़ रुपए बनते हैं।
थाना सदर पुलिस ने राय सिंह के बयान पर सोनू व उसके पिता महीपाल, शिमला, रामपाल, मोडिया खेड़ा वासी भूप सिंह, माया देवी, पति श्रवन कुमार वासी माधो सिंगाना के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here