Edited By Vatika,Updated: 01 Mar, 2025 11:26 AM

पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है।
तरनतारन (रमन): पंजाब के तरनतारन से बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, तरनतारन के अंतर्गत पंडोरी गोला गांव में उस समय मातम छा गया जब 5 एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के अनुसार मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई है। इस दुर्घटना के शिकार पति-पत्नी और तीन बच्चे थे। हादसे के बाद सदर थाना पुलिस और ग्रामीणों ने छत के मलबे में फंसे 5 लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बता दें कि तेज आंधी और बारिश की मौसम विभाग द्वारा पहले ही चेतावनी जारी की जा चुकी थी। उधर, अमृतसर में देर शाम हुई भारी ओलावृष्टि के बाद अमृतसर राजासांसी विधानसभा क्षेत्र की सड़कें बर्फीले इलाकों से कम नहीं लग रही हैं और सड़कों पर काफी बर्फ जमा हो गई है। वहीं आने जाने-वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।