Edited By Urmila,Updated: 09 Dec, 2023 11:03 AM

अकाली दल के साथ समझौते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला पार्टी हाईकमान के अधिकार क्षेत्र में आता है।
खन्ना : 3 राज्यों में करारी हार के बाद अब पंजाब में भी कांग्रेस को कई बड़े झटके लगने की संभावना है। कांग्रेस के कई बड़े नेता कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले हैं। इसी क्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटियाला से सांसद परनीत कौर भी जल्द ही कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल होने जा रही हैं।
इस बात का खुलासा करते हुए सांसद परनीत कौर की पुत्री भाजपा प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष जयइंद्र कौर ने कहा कि उनका पूरा परिवार एक साथ है और परनीत कौर भी जल्द ही कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाली हैं और उनका परिवार एकजुट होकर भाजपा की सीट से ही पटियाला से लोकसभा चुनाव लड़ेगा। अकाली दल के साथ समझौते को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यह मामला पार्टी हाईकमान के अधिकार क्षेत्र में आता है।
जयइंद्र कौर ने कहा कि पंजाब में भाजपा का ग्राफ काफी बढ़ा है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा पंजाब में बहुत अच्छा प्रदर्शन करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में तीसरी बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस मौके पर महिला मोर्चा पंजाब की महासचिव रानी रमणीक कौर, जिला महासचिव रमरीश विज, जिला युवा अध्यक्ष अमरेंद्र सिंह मिंदी और मंडल अध्यक्ष तरुण लूंबा भी उपस्थित थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here