Edited By VANSH Sharma,Updated: 24 Apr, 2025 10:38 PM

परिवार मजदूरी करता है और सुबह 8 बजे काम पर गया हुआ था।
फरीदकोट (जगतार) : फरीदकोट के डोगर बस्ती में आज दिन-दिहाड़े कुछ नशेड़ी लड़कों ने एक गरीब परिवार के घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जानकारी के मुताबिक, यह परिवार मजदूरी करता है और सुबह 8 बजे काम पर गया हुआ था। करीब 11 बजे जब घर की महिला वापस लौटी, तो उसने देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। जब वह अंदर गई, तो उसके होश उड़ गए। घर के अंदर अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था।
घर के मालिक ने बताया कि बाद में देखने पर पता चला कि अलमारी में रखे लगभग दो तोले सोने के गहने चोर चुरा ले गए। उन्होंने बताया कि सुबह 8 बजे वह लोग काम पर निकले थे और 11 बजे जब पत्नी घर लौटी, तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा, तो अलमारी का ताला टूटा हुआ था और सारा सामान बिखरा हुआ था, साथ ही सोने के गहने गायब थे।
परिवार ने शक जताया कि इलाके में अक्सर नशेड़ी लड़के घूमते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कल भी ऐसे कुछ लड़के इलाके में देखे गए थे, और उन्हें शक है कि उन्हीं में से किसी ने चोरी की है। गरीब परिवार ने पुलिस से मांग की है कि चोरों को जल्द पकड़ा जाए और उनका चोरी हुआ सामान वापस दिलवाया जाए।