Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Sep, 2024 07:16 PM
श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किए जाने पर बगावत तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शिअद बागी गुट के नेता वडाला ने अकाल तख्त के जत्थेदार को इस मामले में नसीहत जारी कर दी है और कहा...
पंजाब डैस्क : श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार द्वारा शिरोमणि कमेटी की पूर्व अध्यक्ष बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किए जाने पर बगावत तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि शिअद बागी गुट के नेता वडाला ने अकाल तख्त के जत्थेदार को इस मामले में नसीहत जारी कर दी है और कहा कि अकाल तख्त साहिब की कमेटी में किसी तरह की कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए।
बता दें हाल ही में अकाल तख्त के जत्थेदार ने बीबी जागीर कौर को एक कत्ल केस में नोटिस जारी कर अकाल तख्त में पेश होकर अपना स्पष्टीकरण देने को कहा गया, जिसे लेकर अकाली के बागी गुट के नेताओं द्वारा जालंधर में एक विशेष बैठक की गई, जिसमें पूर्व विधायक और जत्थेदार रहे गुरप्रताप सिंह वडाला ने बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किए जाने पर कई तरह के सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अकाल तख्त में किसी तरह कोई राजनीति नहीं होनी चाहिए। वडाला ने कहा कि सिखों का सबसे बड़ा पंथ श्री अकाल तख्त है। तख्त को किसी प्रकार का कोई पक्षपात नहीं करना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीबी जागीर कौर जो खुद शिरोमणि कमेटी की प्रधान रही हैं और सिखों के लिए बहुत कुर्बानियां दी हैं । हालांकि इस केस में बीबी जागीर कौर को कोर्ट की तरफ से राहत मिल चुकी है।