Edited By Vatika,Updated: 27 Oct, 2023 11:43 AM

वहीं इस संबंधित जब पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): अमृतसर के मजीठा रोड पर एक जेठ अपनी छोटी भाभी के सामने अल्फ नंगा हो गया और इस शर्मनाक हरकत की उसकी भाभी ने वीडियो भी बनाई, जिसके बाद अब वह इस संबंध में न्याय की मांग कर रही है।

पीड़ित महिला और उसके पति ने बताया कि उनके परिवार में थोड़ी जमीन को लेकर काफी समय से झगड़ा चल रहा है और उनका बड़ा भाई राजा अक्सर ही उनके साथ गलत हरकतें करता है। पिछले महीने भी उसकी तरफ से घर के बाहर आकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और जब हमने उसकी वीडियो बनाने की कोशिश की तो वह नग्न हो गया। इस बीच पीड़ित महिला और उसके पति ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं इस मामले में जब आरोपी राजा के परिवार से बात करने की कोशिश की तो उसके बेटे जॉर्ज ने कहा कि पिछले दो साल से मेरा चाचा विजय हमें परेशान कर रहे हैं। हमारी 8 गज जमीन पर अवैध कब्जा है, जिस पर ये पूरा विवाद चल रहा है। और उस संबंध में हमारा केस भी कोर्ट में चल रहा है। इसके साथ ही लड़के ने बताया कि उसे भी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसके पिता इस वक्त कहां हैं। वहीं इस संबंधित जब पुलिस अधिकारियों से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।