Edited By Vatika,Updated: 08 Apr, 2020 09:01 AM

मोगा के थाना मैहना में पड़ते गांव नथूवाला गरबी में एक महिला द्वारा 3 साल की मासूम बच्ची को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है।
मोगा (गोपी राऊके, आज़ाद): पंजाब के मोगा से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देखभाल करने वाली महिला ने 3 साल की बच्ची को थप्पड़-घूंसों से पीटा, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

थाना मैहना के इंचार्ज कश्मीर सिंह ने बताया कि तलवंडी भंगेरिया में रहते मूल रूप से नत्थूवाला गरबी के निवासी जगजीत सिंह के जिला फिरोजपुर के गांव फैरोके निवासी सोनिया के साथ प्रेम संबंध था। दोनों ने साल 2016 में शादी कर ली थी, जिसके बाद 2017 में एक बेटी पैदा हुई। पति द्वारा पत्नी के चरित्र पर शक होने के चलते दोनों में झगड़ा रहता था, दोनों का तालाक हो गया था। उनकी 3 साल की बच्ची को पंचायत ने उसकी मां को सौंप दिया था, जिसके बाद उसकी मां ने उस बच्ची की देखभाल करने के लिए उसे किसी अन्य महिला के हवाले कर दिया। वह महिला हमेशा बच्ची को पीटती रहती थी, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई।

वायरल वीडियो मिलते ही पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ़्तार कर मामला दर्ज कर लिया है। थाना इंचार्ज ने बताया कि 3 साल की मासूम बच्ची को उसके बाप के हवाले किया गया है। उधर, बच्ची के पिता का कहना है कि उसकी पत्नी ने उनके तलाक होने के बाद में उसकी बेटी को किसी अन्य महिला को दे दिया था लेकिन वह नहीं जानता था कि वह महिला कौन है। उसने सोशल मीडिया पर बच्ची की वीडियो देखी और इसके बाद ही उसे पता लगा कि यह उसकी ही बेटी है। उसका कहना है कि वह अपनी बेटी को लेकर जा रहा है और आगे से उसका पालन-पोषण भी ख़ुद करेगा।