Edited By Tania pathak,Updated: 13 Jul, 2021 03:30 PM

बरनाला में पड़ते कस्बा धनौला के कोठे गोबिन्दपुरा के नौजवान लवप्रीत सिंह की तरफ से खुदकुशी करने के बाद विवादों में घिरी मृतक लवप्रीत की पत्नी बेअंत कौर के माता-पिता मीडिया के सामने आए हैं...
बरनाला: बरनाला में पड़ते कस्बा धनौला के कोठे गोबिन्दपुरा के नौजवान लवप्रीत सिंह की तरफ से खुदकुशी करने के बाद विवादों में घिरी मृतक लवप्रीत की पत्नी बेअंत कौर के माता-पिता मीडिया के सामने आए हैं। बेअंत कौर के पिता जगदेव सिंह और माता सुखविन्दर कौर ने बताया कि उनकी बेटी की पहले लवप्रीत के साथ मंगनी हुई थी। मंगनी से एक साल बाद दोनों का पूरे रीति-रिवाज़ों के साथ विवाह हुआ। इसके बाद लगातार उनकी बेटी की तरफ से लवप्रीत और ससुर परिवार के साथ बातचीत होती रहती थी।
पिता जगदेव ने कहा कि लवप्रीत की मौत के बाद उनकी तरफ से सभी फ़र्ज़ निभाए गए। उन्होंने खुलासा करते हुए बताया कि पहले उनको जानकारी दी गई कि लड़के की मौत अटैक होने साथ हुई है परन्तु बाद में कहा कि उसने खुदकुशी की है। लड़की के पिता ने नम आंखों से बताया कि उनकी बेटी की हालत बहुत बुरी है। इसके अलावा जानबूझ कर उन पर और उन की बेटी पर झूठे आरोप मढ़े जा रहे हैं।

बेअंत कौर की मां ने बताया कि लवप्रीत को कैनेडा ले जाने के लिए भी सारी फाइल कार्यवाही पूरी की गई परन्तु कोरोना महामारी के कारण लगाए लॉकडाउन के कारण लवप्रीत के कैनेडा जाने में देरी हो गई। फिर भी लवप्रीत और उसका परिवार उनकी बेटी पर कैनेडा ले जाने के लिए दबाव बनाता रहा। इतना ही नहीं बेअंत की तरफ से लवप्रीत और उस के परिवार को पैसे भी भेजे जाते रहे हैं। बेअंत कौर के परिवार के मुताबिक अब लवप्रीत की मौत के बाद भी उनकी बेटी को बेवजह बदनाम किया जा रहा है। जिस दिन लवप्रीत की मौत हुई, उस दिन उनके परिवार की तरफ से ससुर परिवार की सभी रस्में निभाई गई है।
बेअंत कौर के पिता ने कहा कि सोशल मीडिया पर डाली जाने वाली पोस्टों पर रोक लगाई जाए और उनकी बेटी को बदनाम करने वालों को सज़ा मिलनी दी जाए। इसके अलावा बेअंत कौर की माँ ने भी लवप्रीत की तरफ से खुदकुशी किए जाने की घटना को नकारा है। उन्होंने कहा कि लवप्रीत ने खुदकुशी नहीं की बल्कि किसी और कारण से मौत हुई है। जबकि अब उनकी बेटी पर झूठे इल्ज़ाम लगाए जा रहे हैं।