Edited By Vatika,Updated: 03 Apr, 2023 12:46 PM

ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
पंजाब डेस्कः पंजाबी गायक बब्बू मान इन दिनों खूब सुर्खियों में है। दरअसल, अब बब्बू मान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके मीडिया चैनलों को खुली चेतावनी दी है।
अपनी पोस्ट में बब्बू मान ने कहा," सत श्री अकाल जी, निवेदन है कि मेरी फोटो लगाकर या मेरा नाम जोड़कर कोई भी शख्स या कोई भी चैनल अपनी तरफ से खबर बनाकर किसी भाई-बहन को किसी तरह का बुरा शब्द ना बोले। ऐसा करने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि कुछ महीने पहले भी बब्बू मान ने इसी तरह की सोशल मीडिया पर पोस्ट करके सबको हैरान कर दिया था। पिछली बार उन्होंने लिखा था कि किसे भी गीत इंटरव्यू को काटकर कोई भी इंसान या चैनल किसी भी तरह की विवादित खबर बनाकर चलाएगा, उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएी।