Edited By Kamini,Updated: 13 Aug, 2025 01:23 PM

मशहूर गायक और रैपर बादशाह से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है।
पंजाब डेस्क : मशहूर गायक और रैपर बादशाह से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। ये घटना बादशाह के फैंस को हैरान कर देगी। चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में स्थित उनके नाइट क्लब पर बुधवार तड़के अज्ञात हमलावरों ने रैपर बादशाह पर हमला कर दिया। गनीमत रही कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चंडीगढ़ पुलिस ने जांच शुरू की। मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान पंजाब के फरीदकोट निवासी दीपक के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि दीपक लंबे समय से कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के संपर्क में था। उसे दिल्ली से पकड़ा गया है और उससे गहन पूछताछ जारी है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है जब बादशाह के क्लब को निशाना बनाया गया हो। पिछले साल नवंबर में भी क्लब के बाहर बाइक सवार युवकों ने देसी बम फेंककर धमाका किया था। उस वक्त भी कोई जनहानि नहीं हुई थी, लेकिन धमाके इतना जोरदार था कि क्लब के शीशे चकनाचूर हो गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here