Edited By Kalash,Updated: 12 Aug, 2025 01:32 PM

व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले एक वकील पर कृपाण से जानलेवा हमला किया।
समराला (विपन): समराला की एक कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाले एक वकील पर कृपाण से जानलेवा हमला किया। हमले के दौरान वकील को बचाने आई उनकी पत्नी और मां पर भी आरोपियों ने कृपाण से हमला कर दिया। इस दौरान वकील, उनकी पत्नी और मां बुरी तरह घायल हो गए। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। घायलों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
पीड़ित वकील कुलतार सिंह ने बताया कि वह प्रेक्टिस करने के लिए अपने मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था तो उसके पड़ोसी बिल्लू ने उस पर कृपाण से हमला कर दिया। उन्होंने बताया कि जब वह हमले से बचने के लिए मोटरसाइकिल छोड़कर भागा तो उनके पड़ोसी ने कृपाण उठाकर उसे जमीन पर गिरा दिया कृपाण से हमला करना शुरू कर दिया। जब उसकी मां रणजीत कौर और पत्नी मनप्रीत कौर बचाने आईं, तो उक्त व्यक्ति ने उन पर भी कृपाण से बुरी तरह हमला कर दिया, जिससे उसके सिर पर 2 टांके आए और हाथ और बाजू पर भी चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि उसकी मां के कान के पास गहरी चोट आई है और 9 टांके लगे हैं और उसकी पत्नी का हाथ टूट गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि आरोपी पिछले कुछ दिनों से अपने घर के बाहर उन्हें जोर-जोर से गालियां देता रहा है और वह नशे का आदी है। उन्होंने यह भी कहा कि वकील लोगों को न्याय देते हैं, लेकिन अगर नशेड़ी लोग वकीलों पर हमला करने लगें, तो समाज का क्या होगा। उन्होंने यह भी कहा कि पूरा मोहल्ला आरोपी से दुखी है और इससे किसी और को भी बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है और वह पुलिस प्रशासन से न्याय की मांग करते हैं कि आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here