Edited By Kamini,Updated: 20 Jun, 2024 04:27 PM
सड़क हादसे में एएसआई की मौत होने की सूचना मिली है। सतनामपुर पुलिस स्टेशन के एसपी गौरव धीर ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह कपूरथला में किसी आधिकारिक काम के लिए वकील के पास गए थे।
कपूरथला : कपूरथला में जालंधर रोड पर हुए सड़क हादसे में एएसआई की मौत होने की सूचना मिली है। मिली खबर के मुताबिक कपूरथला में जालंधर रोड पर अर्बन एस्टेट के पास देर रात एक कार डिवाइडर से टकरा गई। जिस दौरान कार सवार पुलिस सब-इंस्पेक्टर की चोट लगने से मौत हो गई। थाना सिटी 2 अर्बन एस्टेट के एसएचओ मनजीत सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक की पहचान जालंधर के सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह के रूप में हुई है। उन्हें फगवाड़ा जिले के सतनाम थाने भेज दिया गया।
एसएचओ मनजीत सिंह के मुताबिक, रात करीब 9.30 बजे हादसा घटा। इससे चालक एएसआई जसपाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलने के बाद पीसीआर टीम मौके पर पहुंची और पीड़ितों को इलाज के लिए सिविल अस्पताल के आपातकालीन विभाग में ले गई। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे रैफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शवगृह में रखवा दिया गया है। परिजनों के बयानों के आधार पर धारा 174 के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, सतनामपुर पुलिस स्टेशन के एसपी गौरव धीर ने कहा कि सब-इंस्पेक्टर जसपाल सिंह कपूरथला में किसी आधिकारिक काम के लिए वकील के पास गए थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here