Edited By Kalash,Updated: 15 Dec, 2021 12:09 PM

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में होने जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे पहुंच गए हैं
अमृतसर: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जालंधर में होने जा रही तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए अमृतसर हवाई अड्डे पहुंच गए हैं। केजरीवाल जालंधर में निकलने वाली तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करेंगे। बीते दिन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लोगों से अपील की थी कि वह हाथों में तिरंगा पकड़ कर अधिक से अधिक संख्या में इस यात्रा में शामिल हों। इस यात्रा बाद में अरविंद केजरीवाल कल 16 दिसंबर को विधानसभा हलका लम्बी में पहुंचेंगे और जनसभा का संबोधन करेंगे।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों बढ़ी पंजाब सरकार और किसानों में तकरार
आपको बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अरविंद केजरीवाल लगातार पंजाब में चुनाव रैलियों में हिस्सा ले रहे हैं और पंजाबियों के लिए गारंटियों का ऐलान कर रहे हैं। केजरीवाल ने पंजाबियों को गारंटी देते हुए कहा है कि पंजाब में 'आप' की सरकार आने पर 18 वर्ष से अधिक उम्र की औरतों को 1-1 हजार रुपए प्रति महीना दिया जाएगा। कुछ दिन पहले करतारपुर में केजरीवाल की तरफ से महिला सशक्तीकरण मुहिम की शुरुआत करते हुए रजिस्ट्रेशन शुरू की गई थी। अरविंद केजरीवाल जब भी पंजाब दौरे पर आते हैं तो पंजाबियों के लिए गारंटियों का ऐलान करते हैं। आज जालंधर में ‘तिरंगा यात्रा’ में भी केजरीवाल चुनावों के मद्देनजर कोई बड़ा ऐलान कर सकते हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here