Edited By Kamini,Updated: 11 Dec, 2024 07:00 PM
लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है।
लुधियाना (अनिल) : लुधियाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थाना जोधेवाल की पुलिस ने गलत आंसरों के खिलाफ चलाई गई महिम के तहत एक युवक को चोरी के मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी इंस्पेक्टर जसबीर सिंह ने बताया कि हवलदार दविंदर पासी की पुलिस टीम गश्त के दौरान कैलाश नगर टी पॉइंट के पास मौजूद थी।
इसी दौरान मुखबिर खास ने पुलिस को सूचना दी की एक युवक जो चोरी की वारदातें करने का आदी है आज एक चोरी के मोटरसाइकिल सहित आमतरण कॉलोनी के पास मोटरसाइकिल बेचने के लिए खड़ा हुआ है। इस पर थाना प्रभारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हवलदार दविंदर पासी की टीम को उक्त जगह पर रेड करने के लिए भेजा गया। जब पुलिस टीम बे आबाद मार्केट के नजदीक पहुंची तो वहां एक युवक मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हुआ था जो पुलिस टीम को सामने आता देखकर पीछे मुड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरन्त उक्त युवक को काबू कर लिया। इस दौरान जब उसके पास बरामद मोटरसाइकिल के बारे में पूछताछ की गई तो उक्त युवक ने बताया कि यह मोटरसाइकिल उसने कुछ दिन पहले ही चोरी किया था जिसे आज बेचने के लिए यहां खड़ा हुआ था।
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके उसकी पहचान गगनदीप सिंह पुत्र सुखदेव सिंह वासी मनजीत नगर इंजन शेड के रूप में की गई है। जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना जोधेवाल में मामला दर्ज कर लिया गया है। आज पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश करके रिमांड हासिल किया गया है ताकि रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जा सके। इस बारे में पुलिस आने वाले दिनों में खुलासा कर सकती है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here