Online Apply करने के लिए 2 दिन बाकी, नौजवानों से की जा रही अपील

Edited By Urmila,Updated: 08 Apr, 2025 01:48 PM

army agniveer recruitment rally

कैप्टन लखविंदर सिंह, सिखलाई अधिकारी, सी-पाइट कैंप कालझरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.आर.ओ. फिरोजपुर की अग्निवीर आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई के केवल तीन दिन बाकी हैं।

श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुराना) : कैप्टन लखविंदर सिंह, सिखलाई अधिकारी, सी-पाइट कैंप कालझरानी ने जानकारी देते हुए बताया कि ए.आर.ओ. फिरोजपुर की अग्निवीर आर्मी भर्ती के लिए ऑनलाइन अप्लाई के केवल तीन दिन बाकी हैं। जिला मुक्तसर, फाजिल्का और बठिंडा के जिन युवकों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, उनसे अपील की जाती है कि वे 10 अप्रैल 2025 तक ऑनलाइन पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

अप्लाई करने के बाद इन जिलों के युवक सी-पाइट कैंप कालझरानी में आकर लिखित परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं। यह तैयारी डिजिटल स्मार्ट क्लासरूम में करवाई जाएगी। पूर्व सिखलाई के इच्छुक युवक 19 अप्रैल 2025 से किसी भी दिन सुबह 9 बजे अपने दस्तावेजों के साथ सी-पाइट कैंप, गांव कालझरानी, जिला बठिंडा पहुंचकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए 10वीं कक्षा के सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, ऑनलाइन अप्लाई की रसीद (फोटोकॉपी), आधार कार्ड की फोटो कॉपी, जाति सर्टिफिकेट, रेजीडैंस सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज ताजा फोटो आदि दस्तावेज साथ लाए जाएं। ट्रेनिंग के दौरान युवाओं को पंजाब सरकार की हिदायतों अनुसार खाना और रिहायश मुफ्त मिलेगी। अधिक जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 94641-52013, 93167-13000, 94638-31615

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!