Edited By Kamini,Updated: 26 Mar, 2025 01:36 PM

पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने 2 लाख 36 हजार 80 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है।
पंजाब डेस्क : पंजाब विधानसभा के बजट सत्र की कार्यवाही के दौरान वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने वर्ष 2025-26 का बजट पेश किया। वित्त मंत्री चीमा ने 236080 करोड़ का बजट पेश किया है। वित्त मंत्री ने कहा कि पिछले दशकों से दूसरी पार्टियों ने सिर्फ उड़ता पंजाब बनाया है लेकिन इस साल के बजट की थीम "बदलता पंजाब" रखी गई है। ये पिछले 3 सालों में राज्य की बदली तस्वीर पेश करेगा। इस बजट में वित्त मंत्री ने राज्य में उद्योगों को वित्तीय प्रोत्साहन (फाइनेंशियल इंसेंटिव) के रूप में 250 करोड़ रुपये देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उद्योगों के लिए यह घोषणा अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
पंजाब सरकार ने इसके तहत अमृतसर में यूनिटी मॉल बनाने की घोषणा की है, जिसमें भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ-साथ पंजाब के सभी जिलों के स्टॉल होंगे। यह मॉल कारीगरों और उद्यमियों को अपने उत्पादों के प्रदर्शन और मार्केटिंग के लिए एक मंच प्रदान करेगा। जानकारी देते हुए बताया कि पंजाब सरकार ने इस उद्देश्य के लिए 80 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित की है।
पंजाब सरकार ने ये भी कहा कि पंजाब के अति लघु, मध्यम और बड़े उद्योग औद्योगिक पारिस्थितिकी तंत्र की रीढ़ हैं। इनके विकास के लिए राज्य सरकार ने रेजिंग एंड एक्सेलरेटिंग परफॉरमेंस स्कीम के तहत 120 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट को लागू करने की घोषणा की है। इसके अलावा अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, मोगा, पटियाला और एसएएस नगर सहित प्रमुख औद्योगिक केंद्रों में प्रौद्योगिकी विकास केंद्र स्थापित करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इसके लिए 3,426 करोड़ रुपये की राशि आरक्षित की गई है, जिसमें औद्योगिक बिजली सब्सिडी भी शामिल है। लुधियाना में अनुसंधान एवं विकास केंद्र, ऑटो पार्ट्स एवं हैंड टूल्स प्रौद्योगिकी संस्थान के अपग्रेडेशन के लिए 10 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here