Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 09:24 PM

थरिएवाल-तलवंडी खुम्मण की ओर नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।
जैतीपुर (बलजीत, पृथीपाल): थरिएवाल-तलवंडी खुम्मण की ओर नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो लोग घायल हो गए हैं। इस संबंध में मौके पर मौजूद डीएसपी अमोलक सिंह काहलों ने बातचीत के दौरान बताया कि बीते दिन पेट्रोल पंप कलेर मांगट पर हुई वारदात, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पंप के कर्मचारी भी घायल हुए थे, मामले के मुख्य आरोपी आकाशदीप सिंह बूटा और उसका साथी अमरबीर सिंह रघु, निवासी नगली नशहरा, दोनों भंगाली और तलवंडी घूमण क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी।
जब एसएचओ प्रभजीत सिंह को इनके बारे में पता चला, तो उन्होंने इनका पीछा किया। दोनों आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे और पीछा करते हुए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तलवंडी के पास नहर की ओर भागते हुए दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल मजीठा में भर्ती करवाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।