अमृतसर में Encounter : दो गैंगस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल, इलाके में दहशत

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 18 Apr, 2025 09:24 PM

amritsar two gangsters injured in police encounter

थरिएवाल-तलवंडी खुम्मण की ओर नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है।

जैतीपुर (बलजीत, पृथीपाल): थरिएवाल-तलवंडी खुम्मण की ओर नहर के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। इस दौरान पुलिस मुठभेड़ में दो लोग घायल हो गए हैं। इस संबंध में मौके पर मौजूद डीएसपी अमोलक सिंह काहलों ने बातचीत के दौरान बताया कि बीते दिन पेट्रोल पंप कलेर मांगट पर हुई वारदात, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई थी और पंप के कर्मचारी भी घायल हुए थे, मामले के मुख्य आरोपी आकाशदीप सिंह बूटा और उसका साथी अमरबीर सिंह रघु, निवासी नगली नशहरा, दोनों भंगाली और तलवंडी घूमण क्षेत्र में देखे जाने की सूचना मिली थी।

जब एसएचओ प्रभजीत सिंह को इनके बारे में पता चला, तो उन्होंने इनका पीछा किया। दोनों आरोपी पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार थे और पीछा करते हुए उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान तलवंडी के पास नहर की ओर भागते हुए दोनों बदमाश घायल हो गए। उन्हें सिविल अस्पताल मजीठा में भर्ती करवाया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

103/3

9.5

Delhi Capitals are 103 for 3 with 10.1 overs left

RR 10.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!