Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Jun, 2024 12:15 AM
नशे में धुत्त होकर जी.टी. रोड पर झूमती जिस युवती की वीडियो पंजाब भर में वायरल हुई था, उसे थाना ए डिवीजन की पुलिस ने पकड़ा, माफीनामा लिखवाकर चेतावनी दी।
अमृतसर : नशे में धुत्त होकर जी.टी. रोड पर झूमती जिस युवती की वीडियो पंजाब भर में वायरल हुई था, उसे थाना ए डिवीजन की पुलिस ने पकड़ा, माफीनामा लिखवाकर चेतावनी दी। इस दौरान पुलिस ने उससे पूछताछ की तो युवती ने माना कि गलत संगत में पड़ने से उसे शराब पीने की बुरी लत लग गई। इसके बाद पुलिस ने उससे माफीनामा लिखवाया और भविष्य में नशा न करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया।
पुलिस के समक्ष युवती ने बताया कि वह गलत संगत में पड़ गई थी और वहीं से उसे शराब पीने की बुरी लत लग गई। 2 दिन पहले उसने अपने दोस्तों के साथ शराब पी थी। आधी रात को कुछ युवकों ने नशे में झूमते हुए उसकी वीडियो बना ली थी। उसने पुलिस को पूरा आश्वासन दिया कि भविष्य में कभी शराब नहीं पीएगी।
उसने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड करने वाले युवकों से अपील की कि उस वीडियो को सोशल मीडिया से डिलिट कर दें, क्योंकि ये उसके भविष्य का सवाल है। वहीं एस.एच.ओ. बलजिंदर सिंह ने बताया कि युवती को पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि बुरी संगत में नशे की लत लग गई। युवती से माफीनामा लिखवाकर उसे छोड़ दिया गया।