Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2024 03:55 PM
दुकानदार इसे लेकर काफी परेशान हैं। वे कहते हैं कि हमने पहले ही जे.ई धर्मिंदर सिंह को कहा था
पटियाला: पटियाला बिजली बोर्ड प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है, क्योंकि पटियाला के सरहिंद रोड स्थित झील गांव में 16 फीट ऊंचा बिजली का खंभा गिरने की कागार पर है, जिससे किसी की जान भी जा सकती है।
यदि यह पोल किसी दुकान पर गिरा तो बड़ा हादसा हो सकता है। इतना ही नहीं किसी खंभे के साथ बिजली की तारे सड़क पर टूट के गिर गई है, जिसका कोई हल बिजली बोर्ड प्रशासन नहीं कर रहा। उधर, दुकानदार इसे लेकर काफी परेशान हैं। वे कहते हैं कि हमने पहले ही जे.ई धर्मिंदर सिंह को कहा था कि इस गिरने वाले बिजले के खंभे का हल किया जाए पर उनके द्वारा कोई हल नहीं किया गया और इसे रस्सी के साथ बांध कर चले गए। अब रस्सा भी टूट चुका है और किसी समय पर भी किसी ऊपर गिर सकता है, जिससे जानी नुक्सान हो सकता है। यहां से छोटे बच्चे भी गुजरते है, जरूरत है बिजली विभाग को इस तरफ पहल के आधार पर ध्यान देने की तांकि किसी बड़े हादसे को रोका जा सके।