Edited By Kamini,Updated: 23 Jul, 2024 02:42 PM
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और अगले 1-2 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है।
पंजाब डेस्क : पंजाब में जहां भीषण गर्मी का दौर जारी है, वहीं राज्य के कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश भी हो रही है। मौसम विभाग का कहना है कि मानसून एक बार फिर सक्रिय हो रहा है और अगले 1-2 दिनों तक भारी बारिश जारी रह सकती है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से ताजा अलर्ट जारी किया गया है। 23 और 24 जुलाई को पंजाब में भारी बारिश की आशंका जताई है। इसलिए मौसम विभाग ने 23 जुलाई के लिए ऑरेंज और 24 जुलाई के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।
B'day वाले दिन 10 वर्षीय बच्ची के साथ घटा हादसा, मामला जान उड़ जाएंगे होश
आज सुबह भी दोआबा के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई है। विभाग के मुताबिक, अगले कुछ घंटों में अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, तरनतारन, एसएएस नगर, चंडीगढ़ में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है। यहां बता दें कि पंजाब में मानसून के बावजूद बारिश की कमी के कारण लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। जिन किसानों ने वहां धान की खेती की है, उन्हें भी भूमिगत जल और नहर के पानी पर निर्भर रहना पड़ रहा है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here