Edited By Vatika,Updated: 17 Feb, 2021 02:19 PM

बठिंडा की नगर कौंसिल भुच्चो मंडी में अकाली दल के उम्मीदवार दंपति ने अपने विरोधी कांग्रेस के
बठिंडा(परमिंदर):बठिंडा की नगर कौंसिल भुच्चो मंडी में अकाली दल के उम्मीदवार दंपति ने अपने विरोधी कांग्रेस के उम्मीदवारों को हराकर इतिहास रच दिया। अकाली दल भुच्चो हल्के से और कोई सीट नहीं जीत सका। कुल 13 सीटों में से 11 कांग्रेस के हिस्से में आईं जबकि 2 सीटों पर अकाली दल के उम्मीदवार उक्त पति-पत्नी विजयी रहे।
भुच्चो के वार्ड नं.13 से अकाली दल के उम्मीदवार पूर्व एम.सी. प्रिंस गोलण व वार्ड नं.1 से उनकी धर्मपत्नी लखविंदर कौर गोलण ने अपने नजदीकी विरोधियों को हराकर जीत दर्ज की। प्रिंस गोलण ने अपने नजदीकी विरोधी कांग्रेसी उम्मीदवार संतोख सिह को 94 वोटों से हराया व उनकी धर्मपत्नी लखविंदर कौर गोलण ने अपनी विरोधी कांग्रेसी उम्मीदवार परमजीत कौर को 21 वोटों से हराया। प्रिंस गोलण द्वारा लोगों के लिए किए गए कार्यों पर वोटरों ने मुहर लगाई। प्रिंस गोणल व लखविंदर कौर ने वोटरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह लोगों की सेवा करते रहेंगे।