Edited By Kalash,Updated: 14 Dec, 2025 10:51 AM

ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को देखते हुए स्थानिय पुलिस और सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर देहात की टीम ने एक सांझा ऑपरेशन चलाया
फिल्लौर (भाखड़ी): ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को देखते हुए स्थानिय पुलिस और सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर देहात की टीम ने एक सांझा ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत एक ट्रक से अलग-अलग ब्रांड की 683 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई और एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया।
डी.एस.पी. सब डिवीजन फिल्लौर भरत मसीह ने बताया कि एस.एस.पी. जालंधर देहाती के निर्देश पर थाना प्रमुख फिल्लौर के इंस्पेक्टर अमन सैनी और सी.आई.ए. स्टाफ जालंधर देहात की टीम ने सांझे ऑप्रेशन के तहत ब्लॉक समिति और जिला परिषद चुनावों को देखते हुए चेकिंग के लिए ओल्ड बस स्टैंड फिल्लौर के पास एक ट्रक नंबर आर.जे. 14 जी.जे. 3562 को रोका गया। इससे बड़ी मात्रा में गैर-कानूनी शराब बरामद हुई। पुलिस ने ट्रक ड्राइवर मनोज छाजू राम राजपूत निवासी गांव सहजगंज, नवी नगरी पुरुषराम के भट्ठे के पास थाना सहजगंज जिला वडोदरा (गुजरात) को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि फिल्लौर पुलिस स्टेशन ने एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। डी.एस.पी. भरत मसीह ने बताया कि जांच में पता चला है कि यह शराब फिल्लौर शहर और आस-पास के गांवों में सप्लाई की जानी थी। उन्होंने बताया कि आरोपी को पुलिस रिमांड पर लिया गया है और इस गैर-कानूनी धंधे में शामिल दूसरे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए आगे की जांच की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here