Punjab के इस शहर की बिगड़ी हवा, लोगों का सांस लेना मुश्किल, हालात खराब

Edited By Vatika,Updated: 20 Oct, 2025 10:13 AM

air quality index

लोगों को सांस लेने में हो रही है गंभीर समस्या

तरनतारन(रमन): हर साल की तरह इस साल भी एयर क्वालिटी इंडैक्स काफी बढ़ गया है, जो सांस और त्वचा रोगों के मरीजों के लिए बेहद नुक्सानदेह साबित हो रहा है। इस बढ़ते प्रदूषण के दौरान तरनतारन ज़िले का एयर क्वालिटी इंडैक्स 132 से 150 के बीच रहा है। इसके आने वाले दिनों में और बढ़ने की संभावना है। गौरतलब है कि इस बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए पिछले कुछ दिनों में ज़िले भर के विभिन्न थानों में आग लगाने वाले दर्जनों अज्ञात किसानों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है, वहीं दिवाली के त्यौहार पर आतिशबाजी के कारण यह स्तर 200 के पार जाने की संभावना है।

जानकारी के अनुसार, हर साल कुछ किसान सरकारी आदेशों की अनदेखी करते हुए धान की फसल के बचे हुए अवशेषों को नए तरीके से नष्ट करने के बजाय जलाते रहते हैं। किसानों द्वारा लगाई गई इस आग के कारण वायु प्रदूषण दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है, जिसके कारण रविवार शाम को तरनतारन जिले का एयर क्वालिटी इंडेक्स 150 तक पहुंच गया, जो लोगों के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो रहा है। अगर हम अपने पड़ोसी जिले अमृतसर की बात करें तो उसका एयर क्वालिटी इंडैक्स 172 रहा, जबकि फिरोजपुर का 173 रहा। इसी तरह, अगर हम भारत की राजधानी दिल्ली की बात करें तो उसका एयर क्वालिटी इंडैक्स 171 के आसपास पहुँच गया है। इस बढ़ते वायु प्रदूषण को देखते हुए जिला प्रशासन किसानों को जागरूक कर रहा है और नियमों की जानकारी न रखने वाले किसानों के खिलाफ मामले दर्ज करने शुरू कर दिए हैं।

सांस के मरीजों को हो रही है भारी दिक्कतें
इस 
बारे में विशेषज्ञों का कहना है कि हवा में फैल रहे प्रदूषण के कारण हृदय रोगों से पीड़ित मरीजों को सांस लेने में अधिक दिक्कत होने लगती है। इससे उन्हें सांस लेने में तकलीफ के कारण बड़ा नुक्सान भी हो सकता है। डा. शमशेर सिंह ने बताया कि पराली की आग के कारण हृदय रोगियों को फेफड़ों से संबंधित समस्याएं भी अधिक हो रही हैं। इन दिनों में लोगों को घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनना चाहिए।

लोग त्वचा रोगों का हो रहे हैं शिकार
इस 
बारे में पूर्व वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा. एस.एस मान ने बताया कि हवा में फैल रहे गंदे धुएं के कारण लोग जहां आंखों में एलर्जी का शिकार हो रहे हैं, वहीं त्वचा रोगों ने भी उन्हें घेरना शुरू कर दिया है। डा. मान ने कहा कि इस बदलते मौसम और हवा में प्रदूषण के कारण लोग विभिन्न त्वचा रोगों का शिकार हो रहे हैं। इनके उपचार के लिए उन्हें घरेलू उपचार करने की बजाय किसी विशेषज्ञ चिकित्सक से संपर्क करने की आवश्यकता है।

दुर्घटनाओं में वृद्धि
उन्होंने कहा कि कुछ किसान प्रशासन की जानकारी के बिना पराली में आग लगा रहे हैं, जिससे जहरीले धुएं के कारण लोग बीमार हो रहे हैं, वहीं इस धुएं के कारण सड़क दुर्घटनाएं भी हो रही हैं, जिससे लोग सड़कों पर दिखाई नहीं दे रहे हैं। प्रशासन को मौके पर टीमें भेजकर किसानों को इस बारे में अधिक जागरूक करना चाहिए। ताकि सड़क हादसों में किसी की जान न जाए।

जिले भर में दर्जनों किसानों के खिलाफ आग लगाने के मामले दर्ज : एस.एस.पी.
इस संबंध में जिले के एस.एस.पी. रवजोत ग्रेवाल ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों और डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी निर्देशों के तहत पिछले कुछ दिनों में जिले भर में दर्जनों किसानों के खिलाफ आग लगाने के मामले दर्ज किए गए हैं। शनिवार को थाना सराय अमानत खां, थाना झब्बाल, थाना सदर तरनतारन में अज्ञात किसानों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

डी.सी. की किसानों से प्रतिदिन पराली व कचरे में आग न लगाने की अपील
इस संबंध में डिप्टी कमिश्नर श्री राहुल ने बताया कि कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसानों से प्रतिदिन पराली और कचरे में आग न लगाने की अपील की जा रही है। पराली जलाने से हमारा पर्यावरण खराब हो रहा है और लोगों को सांस लेने में काफी दिक्कत हो रही है। उन्होंने कहा कि नहीं, पराली जलाने के संबंध में पुलिस कानूनी कार्रवाई कर रही है।

कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन ने की ग्रीन दिवाली मनाने की अपी
इस दौरान कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन ने लोगों से अपील की है कि हम सभी को प्रदूषण मुक्त दिवाली मनाते हुए पहल करनी चाहिए। कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन के सदस्यों ने जानकारी देते हुए बताया कि हवा की गुणवत्ता का स्तर बहुत गिर रहा है, जिससे लोग कई तरह की बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन के सभी सदस्यों ने लोगों से अपील की है कि ग्रीन दिवाली मनाते हुए हवा को प्रदूषित होने से बचाया जाए। इस अवसर पर कैमिस्ट आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, राजीव बजाज शिव फार्मा वाले, मंगलदीप मोंटू, सोनू तेजपाल आदि मौजूद रहे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!