Edited By Sunita sarangal,Updated: 16 Dec, 2020 09:52 AM

वहीं कुछ दिनों से फ्लाइट में सीटें फुल ही चल रही हैं। हाल ही में स्पाइसजेट की ओर से आदमपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय में भी.........
जालंधर(सलमान): पिछले दिनों से चल रहे किसान आंदोलन के चलते रेल और सड़क यातायात प्रभावित होने से इसका असर हवाई यात्रा पर पड़ा है। पिछले दिनों से जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट से राजधानी दिल्ली और राजधानी दिल्ली से जालंधर के आदमपुर सिविल एयरपोर्ट जाने वाले यात्रियों की संख्या में खासी बढ़ौतरी हुई है।
वहीं कुछ दिनों से फ्लाइट में सीटें फुल ही चल रही हैं। हाल ही में स्पाइसजेट की ओर से आदमपुर से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट के समय में भी तब्दीली कर दी गई है। मौजूदा विंटर शिड्यूल के मुताबिक आदमपुर-दिल्ली फ्लाइट का संचालन सप्ताह में मात्र 3 दिन (शुक्र, शनि व रविवार) किया गया है। स्पाइसजैट फ्लाइट् ने आदमपुर से दिल्ली की फ्लाइट रविवार के लिए भी रद्द कर दी हैं। फ्लाइट कैंसिल होने की वजह तकनीकी कारणों को ही बताया जा रहा है।