राधा स्वामी सत्संग डेरा ब्यास में होने वाला सत्संग रद्द, संगत से खास अपील

Edited By Vatika,Updated: 08 May, 2025 05:58 PM

dera beas satsang cancel

डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास से बड़ी खबर सामने आ रही है।

जालंधर (गुलशन): भारत-पाक के बीच बने तनाव के मद्देनजर डेरा राधा स्वामी सत्संग ब्यास से बड़ी खबर सामने आ रही है। 

दरअसल, 9 मई से 11 मई 2025 तक डेरा ब्यास में दूसरे भंडारे का निर्धारित सत्संग कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। इस दौरान 9 और 10 मई को होने वाला सवाल जवाब का कार्यक्रम और 11 मई को निर्धारित सत्संग नहीं होगा।  आधिकारिक सूचना के अनुसार, संगत से अपील की गई है कि इस सूचना को अधिक से अधिक लोगों तक तुरंत पहुंचाया जाए, ताकि कोई भी श्रद्धालु ब्यास की ओर यात्रा न करें।
साथ ही सभी सेवादारों को, जो इस कार्यक्रम के लिए ब्यास आ रहे थे, तत्काल अपने-अपने स्थानों पर रोकने के निर्देश जारी किए गए हैं। संगत से अनुरोध है कि हालात को देखते हुए संयम बनाए रखें और आधिकारिक निर्देशों का पालन करें।

Related Story

IPL
Punjab Kings

122/1

10.1

Delhi Capitals

Punjab Kings are 122 for 1 with 9.5 overs left

RR 12.08
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!