Edited By Urmila,Updated: 12 May, 2025 03:22 PM

श्री दरबार साहिब के गेट नंबर 6 के निकट स्थित एक घर में बने सीवरेज के टैंकों की सफाई करते समय जहरीली गैस चढ़ने से एक युवक की मौत हो गई।
श्री मुक्तसर साहिब (तनेजा, खुरान) : श्री दरबार साहिब के गेट नंबर 6 के निकट स्थित एक घर में बने सीवरेज के टैंकों की सफाई करते समय जहरीली गैस चढ़ने से एक युवक की मौत हो गई जबकि मृतक के साथी सहित दो की हालत खराब होने पर उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उधर, थाना सिटी पुलिस मामले की जांच कर रही है और मृतक के परिजनों के बयान लिए जा रहे हैं।
घटना रविवार की शाम करीब पांच बजे की है। मृतक की पहचान हनी (30) निवासी तिलक नगर के रूप में हुई है। जबकि साथी की कृष्ण कुमार और एक अन्य की बलविंदर सिंह के रूप में हुई है। हनी और कृष्ण सीवरेज बोर्ड में नहीं बल्कि प्राइवेट तौर पर मजदूरी का काम करते हैं। बिना सेफ्टी संयंत्रों के सफाई करने लगे थे कि सीवरेज टैंक के अंदर गैस चढ़ने से बेहोश होकर गिर गए। दरअसल आधा टैंक साफ कर दिया था लेकिन एकदम से इन्हें गैस चढ़ी और बेहोश होकर गिर गए। बलविंदर इन्हें जब सीवरेज टैंक से बाहर निकाल रहा था तो उसे भी गैस चढ गई और उसकी हालत भी खराब हो गई। जबकि हनी की मौके पर ही मौत हो गई।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here