Edited By Radhika Salwan,Updated: 30 Jul, 2024 08:15 PM

पंजाब के लुधियाना से एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला करने की खबर सामने आई है।
पंजाब डेस्क: पंजाब के लुधियाना से एक अकाउंटेंट पर तेजधार हथियार से हमला कर 2 तोले की सोने की चैन और नकदी छीनने की खबर सामने आई है। घटना इलाके में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।
जानकारी के अनुसार पीड़ित धर्मप्रीत ने बताया कि वह जीपी कॉलोनी का निवासी है। जब वह दोपहर को काम से अपने घर की तरफ जा रहा था तो रास्ते में अलग-अलग बाइक सवारों ने उसे घेर लिया। पीड़ित ने बचाव की कोशिश की तो उन्होंने उस पर तेजधार हथियार से हमला कर दिया। इस घटना की वजह से लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और भीड़ के डर से वह मौके पर से फरार हो गए।
बता दें कि पीड़ित का कहना है कि लगभग तीन घंटें तक पुलिस का कोई निशान नहीं था। आरोपी मौके पर अपने हथियार भी छोड़ गए हैं। इलाका निवासी महिला सपना ने बताया कि जब वे लोग चीखें सुनकर बाहर आए तो उन्होंने देखा कि पीड़ित खून से लथपथ था, जिस कारण उसे प्राथमिक सहायता दी गई। महिला का कहना है कि चोर इतने बेखौफ हो गए हैं कि कॉलोनियों में भी डर लगता है। खाली प्लाटों में नशेड़ी बैठे रहते हैं।
थाना जमालपुर के एसएचओ का कहना है कि इलाके की सीसीटीवी फुटेज चैक की जा रही हैं, फिलहाल फुटेज में आरोपियों के चेहरे नहीं है, फिर भी पुलिस द्वारा जांच जारी है।