Edited By Sunita sarangal,Updated: 08 May, 2023 12:04 PM

मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 2 पुरुष, 3 बच्चों एवं तीन महिलाओं सहित कुल 8 लोग सवार थे।
जुगियाल(स्माइल): जम्मू-कश्मीर के जिला कठुआ की तहसील बसोहली में स्थित सुकराला-माता के दर्शन करने के उपरांत ब्लेनो कार पीबी 35 ऐ डी 2236 से पठानकोट लोट रहे श्रद्धालुओं की कार रणजीत सागर डैम के सिक्योरिटी चेक पोस्ट नंबर 6 के पास पावर हाउस डैम रोड पर करीब 250 फीट गहरे थीन-नाले में जा गिरी। इस हादसे में कार सवार एक महिला की मौत हो गई जबकि बाकी घायलों को पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस के माध्यम से पठानकोट अस्पताल में दाखिल करवाने के लिए भेज दिया गया है।
मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार गाड़ी में 2 पुरुष, 3 बच्चों एवं तीन महिलाओं सहित कुल 8 लोग सवार थे। सभी लोग पठानकोट के पास स्थित खानपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं। थाना प्रभारी शाहपुरकंडी सरदार सुरेंद्र पाल सिंह एवं थाना प्रभारी धार कला गुलशन कुमार अपनी टीमों सहित पेसको सिक्योरिटी के जवान मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। वहीं कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला गया। समाचार लिखे जाने तक घायलों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here