Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Oct, 2024 07:10 PM
जलालाबाद-फाजिल्का हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर से बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और 30 फुट तक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ आगे जाकर रुक गया । आसपास लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया।
जलालाबाद : जलालाबाद-फाजिल्का हाईवे पर एक सड़क हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में धुत्त ड्राइवर से बेकाबू हुआ ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया और 30 फुट तक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ आगे जाकर रुक गया । आसपास लोग इकट्ठे हो गए और पुलिस को सूचित किया। मौके पर पुलिस पहुंची है और मामले में जांच की जा रही है। मौके पर मौजूद पंजाब रोडवेज के ड्राइवर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी ड्यूटी से वापस लौटा था कि उसने देखा कि अचानक बेकाबू हुआ एक ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया । दुकानदार और आसपास के लोग डर गए और भागने लगे। ट्रक 30 फुट तक डिवाइडर की रेलिंग तोड़ता हुआ आगे जाकर रुक गया
इसके बाद जब ट्रक ड्राइवर को नीचे उतारकर देखा गया तो ट्रक चालक नशे में धुत्त था, जिस वजह से ट्रक उससे बेकाबू हुआ है। राहगीरों ने बताया कि उक्त ट्रक चालक पीछे से ही बेकाबू होता आ रहा है। और शराब के नशे में धुत्त चालक ट्रक में गिर पड़ा। जिसके चलते ट्रक बेकाबू हो गया और डिवाइडर पर चढ़ गया । जानकारी मिलने पर जलालाबाद विधायक गोल्डी कंबोज भी मौके पर पहुंचे। जिन्होंने पुलिस प्रशासन को इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की बात कही। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी जरनैल चंद ने बताया कि उनके द्वारा मामले में जांच की जा रही है। जिस दौरान बनती कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।