Edited By Vatika,Updated: 17 Jan, 2023 02:08 PM

तीसरे नौजवान की पहचान विशाल कलेर के रूप में हुई है, जो की जालंधर से संबंधित है।
पंजाब डेस्कः इटली के शहर वैरोनेला में खराब मौसम के चलते गत दिवस करीब 5.20 पर एक कार के नहर में गिरने के कारण 2 पंजाबी लड़के और 1 लड़की की पहचान हो चुकी है। मृतकों की पहचान बाबा बकाला साहिब से संबंधित 2 सगे भाई-बहन बलप्रीत कौर (20) और अमृतपाल सिंह (19) जबकि तीसरे नौजवान की पहचान विशाल कलेर के रूप में हुई है, जो की जालंधर से संबंधित है।
इस हादसे की खबर मिलते हीइटालियन सुरक्षा दस्तों ने मौके पर पहुंच कर बारिश और अंधेरे के बावजूद लगातार कोशिश करते क्रेन की मदद के साथ पानी में डूबी कार को तुरंत बाहर निकाला लेकिन तब तक तीनों अपनी जान खो चुके थे। जबकि कार सवार चौथे नौजवान को गंभीर हालत में यहां के नजदीकी शहर के अस्पताल में भर्ती करवाया गया।