Edited By Vatika,Updated: 15 May, 2024 11:49 AM

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कल पंजाब का दौरा करेंगे।
चंडीगढ़: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल कल पंजाब का दौरा करेंगे। जेल से जमानत मिलने के बाद यह उनका पंजाब का पहला दौरा है। इस बीच वह अमृतसर से पंजाब में चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे। इसके साथ ही वे श्री सचखंड श्री दरबार साहिब में माथा टेककर गुरु साहिब का आशीर्वाद लेंगे।
जानकारी के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल 16 मई शाम 6 बजे अमृतसर में बड़ा रोड शो करेंगे। इस दौरान उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद रहेंगे। इस दौरान वह लोकसभा चुनाव के लिए अमृतसर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कुलदीप सिंह धालीवाल के पक्ष में प्रचार करेंगे। इसके बाद वह सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में माथा टेकने पहुंचेंगे।