Edited By Subhash Kapoor,Updated: 13 Jan, 2025 08:49 PM
मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे पतंग उड़ाते है लेकिन इसमें छोटी सी लापरवाही उन्हें जोखिम में डाल देती है। ऐसा ही एक मामला निकटवर्ती गांव अमरपुरा में सामने आया।
अबोहर (सुनील, रहेजा) : मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की परंपरा काफी समय से चली आ रही है। इस दौरान काफी संख्या में बच्चे पतंग उड़ाते है लेकिन इसमें छोटी सी लापरवाही उन्हें जोखिम में डाल देती है। ऐसा ही एक मामला निकटवर्ती गांव अमरपुरा में सामने आया। जहां कालू राम का 6 वर्षीय बेटा दीवांशु सुबह पतंग उड़ाते समय गर्म पानी में गिरने से झुलस गया। जिसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के दौरान उसको फरीदकोट रैफर कर दिया गया।
जानकारी अनुसार दीवांशु घर के आंगन में ही सुबह पतंग उड़ा रहा था व आंगन में एक भट्ठी पर पानी गर्म हो रहा था। दीवांशु पतंग उड़ाते हुए अचानक भट्ठी पर हो रहे गर्म पानी में जाकर गिरा जिससे उसके दोनों पैर बुरी तरह से झुलस गए। परिजन उसे तुरंत लेकर स्थानीय अस्पताल में पहुंचे जहां डाक्टरों ने उसकी मरहम पट्टी कर व हालत कोे गंभीर मानते हुए उसे फरीदकोट रैफर कर दिया।