Tuition से लौट रहे मासूम पर व्यक्ति ने ढाया कहर...दरिंदगी की हदें की पार

Edited By Kamini,Updated: 05 Oct, 2024 03:06 PM

a person beat up an innocent boy returning from tuition

मोहाली (Mohali) फेज-3ए में रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्यूशन (Tuition) पढ़ कर घर आ रहे मासूम बच्चे के साथ...

पंजाब डेस्क :  मोहाली (Mohali) फेज-3ए में रौंगटे खड़े करने वाला मामला सामने आया है, जहां ट्यूशन (Tuition) पढ़ कर घर आ रहे मासूम बच्चे के साथ मारपीट की गई, जिसका वीडियो भी  तेजी से वायरल हो रही है। मासूम बच्चे की उम्र करीब 5 साल है जिसे शख्स ने 8-10 थप्पड़ जड़े और उसकी छाती पर पैर भी रख दिया। वहीं आरोपी शख्स की पहचान जहानप्रीत (40) के रूप में हुई है। 

जानकारी के मुताबिक, पीड़ित बच्चा ट्यूशन से अन्य बच्चे साथ घर वापस आ रहा था। इस दौरान सड़क पर एक शख्स कुत्ते को लेकर खड़ा, जिसे देखकर बच्चा कुत्ते की नकल कर रहा था और उसकी तरह आवाजें निकाल रहा था। इस दौरान शख्स को लगा कि बच्चा उसकी तरफ देखकर नकल कर रहा है। इसी बात से गुस्सा होकर उसने बच्चे को 8-10 थप्पड़ जड़ दिए और उसे जमीन पर गिरा दिया। यही नहीं इसके बाद बेरहम शख्स ने बच्चे की छाती पर भी पैर रख दिया। 

घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित बच्चे की पिता ने इसकी शिकायत पुलिस को को दी। बता दें वायरल हो रही वीडियो (Viral Video) गत 29 अगस्त की है। जोकि 29 सितंबर को हेल्दी नेबरहुड संगठन को मिली। इसके बाद एमसी की एंट्री के बाद पुलिस को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया लेकिन आरोपी अभी फरार चल रहा है। वहीं थाना मटौर के इंचार्ज अमनदीप सिंह तरीफा ने बताया कि शिकायत मिलने व सीसीटीवी के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी फरार चल रहा है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

और ये भी पढ़े

    Related Story

      Trending Topics

      Afghanistan

      134/10

      20.0

      India

      181/8

      20.0

      India win by 47 runs

      RR 6.70
      img title
      img title

      Be on the top of everything happening around the world.

      Try Premium Service.

      Subscribe Now!