Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Sep, 2025 08:40 PM

पंजाब में एक बार फिर से गैंगस्टरों के बीच टकराव बढ़ गया है।
पंजाब डैस्क : पंजाब में एक बार फिर से गैंगस्टरों के बीच टकराव बढ़ गया है। बताया जा रहा है कि अब गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया व घनश्यामपुरिया ग्रुप आमने सामने हो गए हैं। दरअसल 2012 के चर्चित ASI रविंदर पाल हत्याकांड के दोषी धर्मजीत सिंह उर्फ धर्मा की हत्या की जिम्मेदारी जहां जग्गू भगवानपुरिया गैंग ने ली है। वहीं, अब इस मामले में गोपी घनश्यामपुरिया गैंग की भी एंट्री हो गई है तथा उसने सोशल मीडिया के जरिए जग्गू भगवानपुरिया गैंग को खुली चेतावनी दे डाली है, जिसमें उसने खुला बदला लेने का ऐलान कर दिया है।
सोशल मीडिया में घनश्यामपुरिया ग्रुप ने सीधे-सीधे लिखा है कि अब किसी को बख्शा नहीं जाएगा और जंग में सब कुछ जायज़ है। उनके शब्दों में, “कोई बात नहीं, अब कोई नहीं बख्शा जाएगा, कोई भी नहीं। अब जंग में सब जायज है। हो जाओ तगड़े अब।” इसी पोस्ट में आगे आरोप और ईमोशनल जुड़ाव दिखते हैं—घनश्यामपुरिया ने धर्मा के पक्ष में लिखते हुए कहा कि धर्मा ‘बेचारा’ था, “घर बैठा था, जेल काट रहा था” और उसने यह भी सवाल उठाया कि अनजान व्यक्ति पर वार क्यों किया गया। अब बताएंगे नाजायज की हत्या कैसे होती है, कैसे घर बैठे को मारते हैं। वेट एंड वॉच।”