पंजाब में शुक्रवार को लेकर हो गया बड़ा ऐलान, 19 जिले होंगे प्रभावित, आपका भी हैं कोई Plan तो...

Edited By Vatika,Updated: 04 Dec, 2025 01:38 PM

a major announcement has been made in punjab on friday

ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है।

चंडीगढ़: ट्रेन का सफर करने वाले यात्रियों के लिए बेहद जरूरी खबर है। दरअसल, कल यानी 5 दिसंबर को पंजाब में किसानों द्वारा रेलवे ट्रैक जाम करने का बड़ा ऐलान किया गया है। किसानों ने एक बार फिर “रेल रोको आंदोलन” की कॉल दी है। इसके चलते कल पंजाब में कई ट्रेनों को रोका जाएगा, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपका भी कल ट्रेन से सफर करने का प्लान है, तो सोच-समझकर ही घर से निकलें।

मिली जानकारी के अनुसार, किसान-मज़दूर मोर्चा और किसान नेता सरवन सिंह पंधेर ने यह कॉल दी है। आंदोलन के दौरान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह ठप रहेगी। किसानों की ओर से राज्य के 19 जिलों में 26 स्थानों पर ट्रेनों को रोका जाएगा। किसानों का कहना है कि उनकी मांगे पूरी नहीं की जा रही हैं, जिसके चलते उन्हें यह विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 

उनकी प्रमुख मांगों बिजली सुधार बिल 2025 को रद्द करना, एमएसपी की कानूनी गारंटी, प्रीपेड मीटर हटाकर दोबारा पुराने मीटर लगाना शामिल हैं। किसानों का आरोप है कि सरकार उनकी समस्याओं और मांगों पर ध्यान नहीं दे रही, इसलिए वे मजबूरी में आंदोलन कर रहे हैं। साथ ही किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगे नहीं मानीं, तो वे संघर्ष और भी तेज करेंगे।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!