Edited By Subhash Kapoor,Updated: 23 Mar, 2025 11:59 PM

शहर फतेहगढ़ चूड़ियां के क्रिश्चन मुहल्ले में स्थित एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है।
बटाला (साहिल): शहर फतेहगढ़ चूड़ियां के क्रिश्चन मुहल्ले में स्थित एक गरीब परिवार के घर में अचानक आग लगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए घर के मालिक धर्मपाल ने अपनी पत्नी शिंदी की मौजूदगी में दु:खी मन से बताया कि वह दोपहर को अपने घर के बाहर बैठे थे कि तभी उनके पड़ोसियों ने उनके घर के कमरे में से धुंआं निकलते देखा एवं शोर मचा दिया, जिसके तुरंत बाद वह अपने कमरे में गए तो पाया कि कमरे में आग लगी हुई थी और अंदर का सारा सामान आग के कारण जल रहा था।
धर्मपाल ने आगे बताया कि इसके तुरंत बाद उन्होंने मुहल्ले वालों को साथ लिया और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सामान जलकर राख हो चुका था। उन्होंने बताया कि कमरे में बेटी की शादी का सामान भी पड़ा हुआ था, जो जलकर राख हो गया है।