Edited By Vatika,Updated: 06 Dec, 2025 12:09 PM

घायल युवकों ने बताया कि वे अपनी कार में जा रहे थे और आगे खड़ी एक..
गुरदासपुर (गुरप्रीत): बटाला में देर रात एक बड़ी वारदात सामने आई है। जानकारी के अनुसार, रास्ता मांगने को लेकर दो युवकों पर फायरिंग कर दी गई, जिसके कारण दोनों की टांगों में गोलियां लग गईं। घायल युवकों को तुरंत सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया, जहां हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें अमृतसर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
घायल युवकों ने बताया कि वे अपनी कार में जा रहे थे और आगे खड़ी एक कार को रास्ता देने के लिए कहा। उस कार में एक युवक और एक लड़की बैठे थे। इस दौरान कार में बैठे युवक ने बाहर आकर पहले उनके साथ गाली-गलौच की और बाद में उन पर गोलियां चला दीं। उधर, सिविल अस्पताल बटाला में ड्यूटी पर तैनात फार्मेसी अफसर ने बताया कि दोनों युवकों की टांगों में दो से तीन गोलियां लगी हैं और उन्हें इलाज के लिए अमृतसर रेफर किया गया है। इस मामले की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है।