Edited By Kamini,Updated: 17 Apr, 2025 12:40 PM

इस बीच, पुलिस ने कसूर नहर से मृतक गुरप्यार सिंह का शव बरामद कर लिया।
तरनतारन : भिखीविंड में एक रुह कंपा देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक भाई ने अपने ही भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। हाल ही में गांव माड़ी गौर सिंह में रहने वाले एक बच्चे का शव उसके घर के पास से गुजर रही कसूर नहर से रहस्यमय परिस्थितियों में बरामद हुआ। इस संबंध में पुलिस ने मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस बीच, पुलिस ने कसूर नहर से मृतक गुरप्यार सिंह का शव बरामद कर लिया।
इस संबंध में मृतक के परिजनों द्वारा शव बरामद होने पर पुलिस को दी गई सूचना में आशंका जताई गई है कि उनके बच्चे की हत्या की गई है। जिसके बाद जब पुलिस ने उक्त मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग लड़के की हत्या कर शव को कसूर नहर में फेंक दिया गया है और हत्यारा कोई और नहीं बल्कि उसके चाचा का बेटा ही है, जिसकी पहचान नवदीप सिंह उर्फ विक्की के रूप में हुई है। इस संबंध में मीडिया को जानकारी देते हुए सब-डिवीजन भिखीविंड के डीएसपी प्रीत इंदर सिंह ने बताया कि रहस्यमय परिस्थितियों में हुई 9 वर्षीय बच्चे की हत्या के मामले में भिखीविंड पुलिस ने मृतक के चाचा के बेटे को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।
डीएसपी ने बताया कि 9 वर्षीय गुरप्यार सिंह की हत्या का कारण रंजिश थी। नवदीप सिंह की साइकिल से टक्कर लगने के कारण गुरप्यार सिंह बेहोश हो गया था। हालांकि, हत्यारे को लगा कि वह मर चुका है। इसके बाद अपनी क्रूरता को छिपाने के लिए उसने गुरप्यार सिंह को बेहोशी की हालत में पास की कसूर नहर में फेंक दिया और खुद बच्चे को ढूंढने के बहाने शव को बरामद कर लिया। डीएसपी ने बताया कि भिखीविंड पुलिस हत्या मामले में नाबालिग नवदीप सिंह को नामजद कर उसका रिमांड हासिल करेगी तथा मामले की विभिन्न पहलुओं से जांच की जाएगी कि हत्या की साजिश में कोई और शामिल तो नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here