Punjab : सुबह Exam, और आज शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पेपर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Mar, 2025 08:15 PM

5th class english paper goes viral on social media

इन दिनों जहां सभी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं एस.सी.ई.आर.टी. ( स्टेट कौंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की तरफ से लिया जाने वाला 5वीं कक्षा का अंग्रेजी का एग्जाम विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि 5वीं क्लास का इंगलिश का पेपर...

लुधियाना (विक्की) : इन दिनों जहां सभी स्कूलों में परीक्षाएं चल रही हैं, वहीं एस.सी.ई.आर.टी. ( स्टेट कौंसिल आफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग) की तरफ से लिया जाने वाला 5वीं कक्षा का अंग्रेजी का एग्जाम विवादों में घिर गया है। बताया जा रहा है कि 5वीं क्लास का इंगलिश का पेपर कथित तौर पर वायरल हो गया है। जानकारी अनुसार एस.सी.ई.आर.टी. द्वारा कल सुबह लिया जाने वाला 5वीं क्लास का अंग्रेजी का पेपर मोबाइल फोन पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर खूब सर्कुलेट हो रहा है, जिसकी हर तरफ खूब चर्चा  है। 

दरअसल 5वीं क्लास का अंग्रेजी का प्रश्न पेपर लोगों को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद बच्चों के अभिभावकों व बच्चों में हड़कंप मच गया है। हालांकि इस पेपर की पंजाब केसरी किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता, लेकिन उक्त पेपर के इस तरह लीक होने से कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं। बता दें कि सोशल मीडिया पर जो पेपर वायरल हो रहा है, जिसमें ए. सैक्शन में 5 एम.सी.क्यू दिए गए हैं, जबकि सैक्शन बी, सी. तथा डी में अलग-अलग प्रकार के सवाल हैं। 

बता दें कि पंजाब में 5वीं के पेपर बोर्ड की बजाय एस.सी.ई.आर.टी  की तरफ से लिए जाते हैं और इस पेपर को इवैल्यूएशन कहा जाता है। उधर, डिप्टी डी.ई.ओ. (एलीमैंट्री) मनोज कुमार का कहना है कि सरकारी स्कूलों को डी.ई.ओ. के माध्यम से पेपर भेजे गए थे, जबकि निजी स्कूलों को मेल पर पेपर भेज दिया गया था। अभी साफ नहीं है कि जो वायरल हो रहा पेपर असली है। उन्होंने कहा कि सुबह जब एग्जाम से पहले पेपर खोला जाएगा तभी साफ तौर पर कहा जा सकेगा कि यह वही पेपर है जो वायरल हो रहा है। अगर वायरल हुआ पेपर और एग्जाम का पेपर एक जैसा निकलता है तो इस संबंध में अगली कार्रवाई नियमों अनुसार की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर किसी स्कूल की तरफ से इस मामले में लापरवाही की गई है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 
 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!