Edited By Tania pathak,Updated: 20 Jun, 2020 08:13 PM

हालांकि शनिवार को अभी तक जालंधर में 428 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट भी आ चुकी है...
जालंधर (रत्ता): जालंधर में कोरोना का आज एक बार फिर से बड़ा विस्फोट हुआ है। मिली जानकारी मुताबिक स्वास्थ्य विभाग को आज 45 नए मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। बीते दिन भी जालंधर में कोरोना के 78 मरीजों की पुष्टि हुई थी।
आज आए संक्रमित मरीजों में से लगभग आधे पुलिस मुलाजिम हैं जबकि 10-12 यूपी बिहार के वो लोग हैं जो यहां लेबर करने के लिए आए हैं। इसके अलावा दो परिवार ऐसे हैं जो दूसरे राज्यों से जालंधर आए थे। हालांकि शनिवार को अभी तक जालंधर में 428 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट भी आ चुकी है।